RS Shivmurti

पुलिस स्मृति दिवस: अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे

वाराणसी(सोनाली पटवा) – पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित किए। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं पंजीयन न्यायालय शुल्क श्री रवीन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री आयुष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी श्रीमती पूनम मौर्या, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री कौशल राज शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

RS Shivmurti

अपने सम्बोधन में पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख की चोटियों पर ड्यूटी करते समय चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए “केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल” के 10 जवानों का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि इन वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिसमें सम्पूर्ण भारत के पुलिस बल वीरगति प्राप्त अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि 01 सितम्बर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत में 216 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की बेदी पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसमें उ0प्र0 पुलिस के दो बहादुर जवान, आरक्षी श्री सचिन राठी (जनपद कन्नौज) और आरक्षी श्री रोहित कुमार (जनपद प्रतापगढ़), ने नागरिक सेवा के दौरान अपना जीवन समर्पित किया।

शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन्स के विशेष सशस्त्र जवानों द्वारा शोक सलामी दी गई और उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान, सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने शहीदों के अप्रतिम बलिदान को नमन करते हुए उनकी महान सेवाओं को याद किया।

इसे भी पढ़े -  बाढ़ के समय राहत और बचाव के लिए बेहतर कोऑर्डिनेशन और क्विक एक्शन जरूरी: मुख्यमंत्री

समारोह में शामिल सभी लोगों ने देश की सुरक्षा और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और शहीदों की वीरता को नमन किया।

Jamuna college
Aditya