


गाजीपुर

गाजीपुर। शहर कोतवाली इलाके के नवापुर गंगा घाट के पास बुधवार की सुबह 7 बजे एक अज्ञात शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मोहल्लावासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी मोहल्लावासियों कोतवाली पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सुधाकर पाण्डेय, कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पर पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। लेकिन शव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई की, ये डेड बॉडी किसकी है और मृतक व्यक्ति कहां का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने सीओ सिटी की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया और अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। वहीं मोहल्लावासियों में शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। वही जब मामले में सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि माघ पूर्णिमा का स्नान चल रहा है तभी कोतवाली पुलिस को नवापुरा गंगा घाट पर एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई। जानकारी के आधार पर मेरे नेतृत्व में कोतवाली पुलिस पहुची। जहां पर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद शव को कब्जा में लेकर मोर्चरी भेजवा दिया गया है और शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं उंन्होने बताया कि शव देखने से लगता है कि मृतक युवक अर्धविक्षिप्त था।