संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करे

लोहता :थाना क्षेत्र के धन्नीपुर गांव नई बस्ती निवासी कैकसा अंजुम (35) वर्ष पत्नी शमीम उर्फ केक्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना सोमवार दोहरा की है, और पुलिस को सूचना देर में रात 8 बजे मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतका ने लव मैरिज शादी किया था और धन्नीपुर गांव में किराए के मकान में रहती थी। मृतका अपने पहले पति और तीन बच्चों को छोड़ दिया था। मृतका केक़सा अंजुम की पति शमीम से आए दिन शराब पीकर लड़ता झगड़ता था। मृतका रोजाना 12 बजे मदरसा के छोटे बच्चों को अपने किराए वाले कमरे में ट्यूशन पढ़ाती थी। बताया जाता है कि मृतका का शव उसके बेड पर पढ़ा था, देर तक जब मृतका बाहर नहीं निकली तो पास पड़ोस के लोगों ने देखा था और उसके मायके सूचना दिया, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और घटना स्थल का जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लिया।

मौत के कारणों का पता लगाया जा
रहा : थानाध्यक्ष

लोहता थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है,इसका पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने किसान मेला में प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित