RS Shivmurti

मीरजापुर: पेट्रोल पंप पर लूट, पुलिस जांच में जुटी

खबर को शेयर करे

मीरजापुर जिले के थाना लालगंज क्षेत्र में दिनांक 02 दिसंबर 2024 को प्रातः करीब 4:00 बजे ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने अवैध तमंचे की मदद से कैश काउंटर पर रखी नकदी लूट ली और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीरजापुर समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।

RS Shivmurti

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ आने-जाने के रूट का फुटेज भी प्राप्त कर लिया है। पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में मामला दर्ज किया जा रहा है। इस लूटकांड के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

गौरतलब है कि इसी तरह की घटना का प्रयास इन दोनों अभियुक्तों ने थाना औराई क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर भी किया था। जिले में हाल के दिनों में इस प्रकार की घटना नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के बावजूद यह वारदात हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच दलों की सक्रियता से जल्द ही इस घटना का खुलासा किए जाने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आग्रह किया गया है।

इसे भी पढ़े -  ट्रैक्टर ने फिर लिया एक मासूम की जान।
Jamuna college
Aditya