RS Shivmurti

बलिया मे ज्वैलर्स की दुकान में नकब लगाकर लाखों का आभूषण पार, जांच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करे

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में सोमवार की रात ओम ज्वैलर्स की तिजोरी तोड़ कर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है। सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

RS Shivmurti

दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि दुकान की तिजोरी में लगभग 5 किलोग्राम चांदी, लगभग 100 ग्राम सोना के तैयार आभूषण थे। कैश बॉक्स में लगभग 10 हजार रूपए थे। पीछे से सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोर दुकान के अंदर रखी हुई तिजोरी तोड़कर सब कुछ उठा ले गए हैं।

मनोज सोनी ने यह भी बताया कि इसी दुकान में हम ग्राहक सेवा केंद्र और उर्वरक की दुकान भी चलाते हैं। इस दुकान में इसके पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर मैं हमेशा की तरह अपने घर चला गया था। मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे के लगभग दुकान खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। पीछे की दीवार में सेंध लगा हुआ है, फिर दरवाजा तोड़ा गया है। इसके आगे तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखा गया सोने चांदी का तैयार आभूषण और कैश बॉक्स चोरी चल गया है। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे बैरिया थाने के उप निरीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है

इसे भी पढ़े -  नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंचे बलिया
Jamuna college
Aditya