
वाराणसी। थाना सारनाथ क्षेत्र में कालोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या करने वाले 1 लाख रुपये के इनामिया शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई दिनांक 03/04 जनवरी 2026 की रात्रि में थाना सारनाथ पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार थाना सारनाथ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 389/2025 धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस, 3(2)(5) SC/ST एक्ट तथा बढ़ोतरी धारा 109(1) बीएनएस व 7/25 आयुध अधिनियम से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त अरविन्द यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू यादव पुत्र संतू प्रसाद, निवासी ग्राम सिमराफैज गांव, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से दो अवैध असलहे, जिंदा कारतूस तथा 750 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।