magbo system

Sanjay Singhy

निजामाबाद में पुलिस मुठभेड़, अन्तरजनपदीय टप्पेबाज घायल होकर गिरफ्तार

आज़मगढ़। थाना निजामाबाद पुलिस ने टप्पेबाजी की एक बड़ी घटना का सफल खुलासा करते हुए अन्तरजनपदीय शातिर टप्पेबाज को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से करीब 1.25 लाख रुपये मूल्य के ठगी किए गए सोने के जेवरात, जेवरात बेचने से मिले 25 हजार रुपये नकद, अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

VK Finance

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में 27 दिसंबर 2025 को यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिंटू निवासी जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर 2025 को ग्राम बड़हरिया में पूजा-पाठ के बहाने महिलाओं से सोने के जेवरात ठगने की घटना हुई थी। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बड़ागांव नहर पुलिया पहुंची, जहां आरोपी जेवरात बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खुद को साधु या पंडित बताकर महिलाओं को डराता और पूजा के नाम पर जेवरात लेकर फरार हो जाता था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment