दिनांक 09.12.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने शहर क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और अतिक्रमण हटाने के अभियान की प्रगति का जायजा लिया।
अधिकारियों पर कार्रवाई:
चौकी प्रभारी रोडवेज रविकान्त मलिक को यातायात संचालन में रुचि न लेने, क्षेत्र में जाम, अवैध अतिक्रमण और ऑटो की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण निलंबित किया गया। यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी और अरूण कुमार तिवारी को जाम की समस्या के समाधान में असफल रहने पर मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया।
यातायात प्रबंधन पर निर्देश:
पुलिस आयुक्त ने गिलट बाजार, चौका घाट, सप्तसागर मण्डी, मच्छोदरी, भदऊ चुंगी और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। लगातार जाम की शिकायतों पर संबंधित चौकी प्रभारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी।
- सड़कों पर वन-वे, यू-टर्न और कट बंद करने के निर्देश दिए गए।
- अतिक्रमण हटाए गए स्थलों पर चेतावनी बोर्ड और बैरिकेड लगाकर निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।
- व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अस्पतालों के आसपास वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित करने और निजी पार्किंग स्थलों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्री राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और संबंधित थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।