RS Shivmurti

पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी ‘दादा’ को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पूर्व विधायक और समाजसेवा के प्रतीक श्याम देव राय चौधरी ‘दादा’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस दुखद अवसर पर उन्होंने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त ने ‘दादा’ के सामाजिक योगदान और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वे सादगी, ईमानदारी और समाज के प्रति अपनी निष्ठा के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।

श्याम देव राय चौधरी को उनकी सादगी और समाज के प्रति समर्पण भाव के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी जनता के प्रति सेवाभाव और स्नेह के चलते उन्हें ‘दादा’ के रूप में सम्मान मिला।

पुलिस आयुक्त ने दिवंगत नेता के परिवार को इस कठिन समय में हौसला बनाए रखने की बात कही और उनके साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं। श्याम देव राय चौधरी का योगदान हमेशा समाज की यादों में जीवित रहेगा।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी पुलिस की बड़ी सफलता: चेन और मोबाइल चोरी करने वाला 15 महिलाओं का गिरोह गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya