पुलिस कमिश्नर ने जनचौपाल में सुनी जनता की समस्याएं, जल्द निस्तारण का आश्वासन

खबर को शेयर करे

वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) डॉ. के. एजिलरसन ने रविवार को लोहता क्षेत्र के भट्ठी गांव में जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और सैकड़ों फरियादी मौजूद रहे। जनचौपाल का आयोजन एक लान में किया गया था, जहां स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याएं सीधे जेसीपी के सामने रखीं।

कोटवा गांव की निवासी रब्बुनिशा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बड़े बेटे ने उनके दोनों बेटों को बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम करवा ली। इसके अलावा, बिजली, सीवर और पानी से जुड़ी समस्याओं पर भी लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। जेसीपी ने सभी शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिए।

डॉ. के. एजिलरसन ने बताया कि जनचौपाल में आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है, जो अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “आज प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों को लिया गया है। हमारी प्राथमिकता है कि अगले सात दिनों में वादी पूरी तरह संतुष्ट हो। हम वादी से लगातार फीडबैक लेते रहेंगे ताकि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।”

चौपाल में जमीन विवाद, सीवर की समस्या, पानी की आपूर्ति, बिजली कटौती और रास्तों के विवाद जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। जेसीपी ने इन सभी मुद्दों का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना, एडीसीपी टी. सरवन, लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, विभिन्न गांवों के प्रधान और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। धन्नीपुर, कोटवा, छितौनी, महमूदपुर, लोहता, और भट्ठी जैसे गांवों के निवासियों ने इस जनचौपाल में भाग लिया और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

इसे भी पढ़े -  निजीकरण के विरोध में प्रदेश के समस्त जिलो की भांति वाराणसी के बिजली कर्मचारियों ने जनचेतना सभाएं कर निजीकरण का प्रस्ताव वापस लेने की माँग की

जनचौपाल का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करना था, ताकि समस्याओं का समाधान तेजी से और प्रभावी तरीके से हो सके।

Shiv murti
Shiv murti