RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों को किया गया ब्रीफ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी वाराणसी संग महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र का किया भ्रमण ।
महाशिवरात्रि पर्व पर 07 अखाड़ो के महामण्डलेश्वर, नागा साधु-सन्तों के जूलूस व जलाभिषेक कार्यक्रम एवं श्रद्धालुओं के सहज, सुरक्षित व व्यवस्थित दर्शन हेतु किये गये है विशेष प्रबंध ।
महाशिवरात्रि पर्व पर अखाड़ों के जूलूसों व दर्शनार्थियों की भारी संख्या के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या मे पुलिस, पीएसी व अद्धसैनिक बल समेत ए.टी.एस. के कमाण्डो रहेंगे तैनात । संवेदनशील स्थानों पर रहेगी रूफटॉप ड्यूटी।
श्री काशी विश्वनाथ धाम व आस-पास के क्षेत्रों को 06 जोन व 18 सेक्टरों में विभाजित कर की गई है सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबन्धन हेतु सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी । महाशिवरात्रि पर्व पर सभी शिवालयों पर दर्शनार्थियों के सुरक्षित व व्यवस्थित दर्शन हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी तैनात ।
सुगम यातायात व्यवस्था हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान के तहत प्रभावी रहेगा रुट डायवर्जन, वन-वे व नो व्हीकल जोन व्यवस्था ।
सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बड़े वाहनों की पार्किंग शहर के बाहर, वहां से शटल बस व ई रिक्शा की सुविधा एवं छोटे वाहनों हेतु शहर के अंदर विभिन्न स्कूलों में बनायी गयी है पार्किंग ।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही कराया जाये पार्क, किसी भी दशा मे सड़को पर न होने पाये गाड़ियों की पार्किंग ।
सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निरंतर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की चेकिंग व ड्यूटी के संदर्भ में करें ब्रीफ ।
पुलिसकर्मियों का दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं के प्रति हो विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार ।

RS Shivmurti
आज दिनांक 25.02.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस, अखाड़ों के महामंडलेश्वर व साधु-संतो का श्री काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक व दर्शन कार्यक्रम  एवं दर्शनार्थियों की होने वाली संभावित भीड़ के दृष्टिगत श्री कौशल राज शर्मा मंडलायुक्त व श्री एस0 राजलिंगम जिलाधिकारी वाराणसी संग श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । तदोपरांत पुलिस आयुक्त महोदय ने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार मे महाशिवरात्रि पर्व पर ड्यूटी मे लगें अधिकारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ0 के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस0 चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं वाह्य जनपदों, पीएसी व अर्धसैनिक बलों से आये हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
इसे भी पढ़े -  विश्व सुंदरी पुल से युवक गंगा में कूदा,मांझियों ने बचाया
Jamuna college
Aditya