पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 के वाराणसी आगमन /भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 महोदय के आगमन /भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर दिये गये आवश्यक निर्देश –

कार्यक्रम स्थल में प्रॉपर चेकिंग-फ्रिक्सिंग के बाद ही दिया जाये प्रवेश।

कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ टॉप ड्यूटी, कन्ट्रोल रूम में सीसीटीवी/ ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी।

मानसून/वर्षा के दृष्टिगत ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को दिये जायेगें रेन कोट/छाते, वर्षा के दौरान भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे पुलिसकर्मी।

प्रभारी राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ब्रीफ कर दें पूरी जानकारी ताकि पूरी सक्षमता के साथ हो ड्यूटी।

राजपत्रित अधिकारीगण अपने कार्यालय को पुलिसकर्मियों को कन्टेंजेसी के लिए रखें साथ, पर्याप्त संख्या में रखें रस्से।

कार्यक्रम स्थल व मार्ग में गलियों तथा कट पर भीड़ नियंत्रण के लिए करें रस्सों का प्रयोग।

सभी पुलिस कर्मी अच्छे टर्न-आउट में निर्धारित समय से ड्यूटी प्वाइंट पर हो उपस्थित, साथी पुलिस कर्मी की करें पहचान, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का न करें प्रयोग, अपना ध्यान रखेंगे जनता की ओर।

चौराहों से 20-25 मीटर पीछे रोकी जाएगी ट्रैफिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कर दें विशेष तौर पर ब्रीफ।

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एम्बुलेंस व इमरजेंसी वाहनों को देगें प्राथमिकता, आमजनमानस की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए करें विनम्र व्यवहार ।

प्रमुख स्थानों पर हो पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील स्थानों पर लगायी जाये रूफटॉप ड्यूटी।

वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था न हो बाधित, वैकल्पिक मार्गों का हो प्रयोग।

कर्मियों को करें ब्रीफ, अपने साथ रखें पर्याप्त मात्रा में रस्से, करें लाउड-हेलर का प्रयोग ।

इसे भी पढ़े -  डॉ अभिषेक मिश्रा चुने गए निर्विरोध आइ डी ए अध्यक्ष, सचिव बने डॉक्टर अमर अनुपम

आज दिनांक 16.07.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा मा० मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद वाराणसी में दिनांक 17/18.07.2025 को होने वाले आगमन /भ्रमण/अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व प्र०नि०/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ब्रीफिंग के दौरान मा० मुख्यमंत्री उ0प्र0 की सुरक्षा, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये।

  1. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थलों/मार्गों पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
  2. वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजनमानस की सुविधाओं के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाये।
  3. भीड़ नियंत्रण के लिए मार्ग की गलियों में पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगें।
  4. थानों को आवंटित बैरियर का प्रयोग करें तथा यथोचित स्थानों पर उन्हें कन्टेंजेसी के लिए रख लें।
  5. वीआईपी के कार्यक्रम स्थल एवं भ्रमण मार्ग पर ड्रोन सर्वे एवं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
  6. ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का तभी प्रयोग करें जब अति आवश्यक हो । मोबाइल चैटिंग व अन्य गतिविधि नहीं करेंगे।

7.

संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगायी जाये।

  1. ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारीगण की उपस्थिति चेक कर मौके पर ही प्रभारी अधिकारी द्वारा ब्रीफ किया जाए।
  2. सभी अधिकारी/कर्मचारीगण निर्धारित समय से ड्यूटी पर पहुँचे एवं अपने पास ड्यूटी-कार्ड एवं आई-कार्ड जरूर रखें।
  3. मार्ग व्यवस्था में नियुक्त थाना प्रभारी/अधिकारीगण अपने-अपने वाहनों में लाउड हेलर व पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था रखेंगें ।
  4. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अच्छे टर्नआउट में सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें एवं आमजनमानस के साथ विनम्र एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखें।
इसे भी पढ़े -  बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर में छठ पर्व पर आस्था का महासागर उमड़ा, हजारों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य

सोशल मीडिया सेल पुलिस आयुक्त, वाराणसी।

Shiv murti