RS Shivmurti

पुलिस कमिश्नर व मंडलायुक्त ने महाशिवरात्रि को लेकर अफसरों को दिए निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शिव मंदिरों पर साफ-सफाई संग बुनियादी सुविधाएं हों उपलब्ध

RS Shivmurti

वाराणसी- मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा एवं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के मद्देनजर कमिश्नरी सभागार में बृहस्पतिवार को बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न अखाड़ों के अखाड़ों की शोभायात्रा की सभी तैयारियां करें सुनिश्चित मंडलायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने महाशिवरात्रि को लेकर अफसरों को दिये निर्देश गंगा घाटों पर सुरक्षा के रहें पुख्ता इंतजाम, एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम भी हो साधुओं द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध, जुलूस की टाइमिंग एवं रूट के सापेक्ष सभी तैयारियां सुनिश्चित करा लिया जाय। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, सारंगनाथ मंदिर सहित जनपद में स्थित समस्त प्रमुख शिव मंदिरों में विशेष साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवर की सफाई पूर्व से ही करा लिया जाये। इसके लिए कई शिफ्ट में सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि शहर एवं मंदिरों के आस-पास कहीं भी सीवर ओवर फ्लो न मिले। समस्त स्ट्रीट लाइट चेक कराकर ठीक करा लिया जाय। वहीं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बंदरों, छुट्ट्टा पशुओं, आवारा कुत्तों के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध जरूर करें
श्रद्धालुओं के सामान आदि रखने के लिए क्लॉक रूम का प्रबंध नगर निगम सुनिश्चित करें। नीचीवाग, मैदागिन सहित अन्य उपयुक्त स्थलों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सीआरपीएफ व पुलिस आदि के समन्वय के साथ सुरक्षा का पर्याप्त प्रबंध रहे। महाशिवरात्रि के लिए पर्याप्त अफसरों की ड्यूटी अविलंब लगा दिया जाय। गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त करने के साथ ही एनडीआरएफ व जल पुलिस की तैनाती रहे। इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था भी चौकस रहे। भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाइयों सहित मेडिकल टीम तैनात रहे। एम्बुलेंस के अलावा डाक्टरों की टीम मुस्तैद रहे। विद्युत विभाग भूमिगत एवं विद्युत तारों को नए सिरे से पुनः चेक करा लें। विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर कैंपस व स्टील रेलिंग आदि की सघन जांच करा लें। फायर सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित हो।इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की जांच करें। हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाए। मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी को मजबूत वैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाये रखने के लिए कहा।
बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, ज्वाइंट सीपी डॉ. के. एजीलरसन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) डॉ. एस. चनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सीईओ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण, मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वि/रा वंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही निमार्णाधीन भवनों पर नोटिस की कार्यवाही सम्पादित की गयी
Jamuna college
Aditya