magbo system

जौनपुर में बीती रात पुलिस पर हमला

जौनपुर में बीती रात पुलिस पर हमला हुआ जब वे दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंचे थे। इस हमले में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पवारा थाना क्षेत्र के वनकट गाँव में देर रात करीब एक बजे हुई, जब पीआरवी टीम ने दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची। कांस्टेबल राधेचरण यादव और होमगार्ड शुभम पटेल विवाद में शामिल लोगों से पूछताछ कर रहे थे। तभी वीरेंद्र गौतम, उसका भाई चन्द्रकेश गौतम और अन्य लोगों ने कांस्टेबल राधेचरण यादव पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा अस्पताल पहुँचकर घायल कांस्टेबल का हाल जाना और घटना की जानकारी प्राप्त की। इस हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

खबर को शेयर करे