magbo system

Editor

पुलिस ने तीन पशुओं और एक तस्कर को किया गिरफ्तार


चकिया। कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने रविवार की दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पशुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह सफलता पुलिस को उस समय मिली जब गणेशपुर नहर के पास मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर घेराबंदी की गई। बताया जा रहा है कि तस्कर गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और पशुओं को वध के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल तक ले जाया करता था।

VK Finance

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

रविवार की दोपहर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, शिकारगंज चौकी प्रभारी यज्ञ नारायण यादव और उनकी टीम गणेशपुर नहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर फिरोजपुर बैरा के जंगलों और पहाड़ी रास्तों से पशुओं को पैदल लेकर जा रहे हैं। उनका इरादा घुरहूपुर से होते हुए बिहार की ओर पशुओं को पहुँचाना था, जहाँ से आगे वध हेतु पश्चिम बंगाल भेजा जाना था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर चारों तरफ से घेराबंदी की और तीन पशुओं व एक तस्कर को पकड़ लिया।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राजेश राजभर उर्फ भोरिक पुत्र शिवमूरत, निवासी घुरहूपुर बताया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पशुओं की खरीद-फरोख्त करता है। गिरोह मिर्जापुर के शेरवा और गणेशपुर क्षेत्र में कम दामों पर पशुओं को खरीदकर, जंगलों और पहाड़ी रास्तों से होते हुए बिहार ले जाता था। वहाँ इन पशुओं को इकट्ठा कर वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाता था।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम

थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना और पुलिस टीम की सतर्कता के कारण यह तस्करी नाकाम हो सकी। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी जैसे अपराध को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है।

गिरफ्तारी टीम

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, शिकारगंज चौकी प्रभारी यज्ञ नारायण यादव, अनुज यादव, प्रभात यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस टीम की इस सफलता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।


ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे

Leave a Comment