वाराणसी – राजातालाब पुलिस ने सोमवार को चोरी हुए एक ऑटो व एक बाइक के साथ चार शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने थाना राजातालाब पर पत्रकार वार्ता कर चोरो व चोरी गए बरामद ऑटो बाइक के बारे में जानकारी दी और गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 24 दिसम्बर को राजातालाब क्षेत्र से एक ऑटो व बीते पांच दिनों पूर्व एक बाइक राजातालाब बैंक के पास से चोरी हो गयी थी जिसके बाद पुलिस ने चोरी की मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी थी कि सोमवार को मुखबिर द्वारा बताये गए शहंशाह स्थित मालवीय इंटर कालेज के पास से चार शातिर चोर क्रमशः पृथ्वीराज 25 वर्ष निवासी मुंडी बकापुर औरंगाबाद बुलंदशहर, करन यादव 19 वर्ष निवासी सबेसर थाना कछवा मिर्जापुर, इमरान अली निवासी जोगी भोगी थाना चुनार मिर्जापुर व अविनाश 20 वर्ष निवासी बशारतपुर चुनार मिर्जापुर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी हुए ऑटो बाइक को बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।एसीपी राजातालाब ए के श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोरो के खिलाफ राजातालाब,औरंगाबाद,पड़री, घोरावल में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।मुकदमा वादी ने पुलिस द्वारा ऑटो बरामद करने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब विपिन कुमार पांडेय,उप निरीक्षक रामदयाल यादव,उप निरीक्षक प्रशिक्षु मोहम्मद इमाम हसन,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय,हेड कांस्टेबल हंसराज यादव,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार,कांस्टेबल राजू सोनकर,हेड कांस्टेबल सर्विलांस सेल संतोष पासवान, कांस्टेबल सर्विलांस सेल मनीष कुमार शामिल रहे।