magbo system

Sanjay Singhy

प्रकृति की गोद (विंडम फाल) में काशी काव्य संगम की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

काशी काव्य संगम,वाराणसी की संस्था ने प्रकृति की गोद के तहत विंडम फाल, मिर्जापुर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें काशी के कवियों के अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र के कविगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुआ जिसे करुणा सिंह जी ने प्रस्तुत किया।

VK Finance

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार सिंह वरिष्ठ गीतकार जी ने किया इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है की हम बंद कमरों से निकल कर प्रकृति के बीच में आकर प्रकृति का आनंद लेते हुए काव्य पाठ करें और अन्य जगहों के कवियों से परिचय प्राप्त करें तथा उनकी रचनाओं को भी सुने जिससे हमें अपनी रचनाओं को और अच्छा बनाने का प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर निम्न कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तथा उन्हें वाह वाह करने तथा तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। सर्वश्री रामनरेश नरेश ,आलोक सिंह बेताब ,डॉक्टर अशोक सिंह ,सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, मुनिंद पांडे मुन्ना ,कंचन सिंह परिहार, अखलाक खान भारतीय ,टीकाराम शर्मा आचार्य, डॉक्टर छोटेलाल सिंह मनमीत ,रामजतन पाल, शमीम गाजीपुरी ,परमहंस तिवारी परम, आनंद कृष्ण मासूम ,डॉक्टर सुभाष चंद्र, जयप्रकाश मिश्रा धानापुरी, गणेश सिंह प्रहरी, दीपक शर्मा ,संतोष प्रीत, डॉक्टर पुष्पेंद्र अस्थाना ,संजय गुप्ता केदारनाथ सविता, अमित आनंद, रविंद्र कुमार पांडे , विजय श्रीवास्तव मिर्जापुर ,अनिल कुमार यादव ,डॉक्टर नसीमा निशा, उषा पांडे, करुणा सिंह, संध्या श्रीवास्तव, डॉक्टर सुधा सिंह, इला जायसवाल नंदिनी वर्मा ने काव्य पाठ किया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए कवियों एवं अतिथियों का स्वागत आलोक सिंह बेताब, अध्यक्ष, काशी काव्य संगम ने तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नसीमा निशा सचिव ,काशी काव्य संगम ने किया।पूरे कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान भारतीय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ साहित्यकार अमित आनंद जी ने किया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment