magbo system

समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल पर 10 साल बाद खुला PMGSY पोर्टल


लोकसभा महासचिव को लिखे पत्र में उन्होंने इस बात की चिंता जताई कि चंदौली जनपद और  लोकसभा क्षेत्र के कई गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाभान्वित नहलोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल लायी रंगनियम 377 के तहत लोकसभा में उठाया था मुद्दा
गांव की सड़कों को सुधारने की रखी थी मांग
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह की पहल रंग ला चुकी है और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पोर्टल उन्हीं की पहल पर एक बार फिर से खुला है। इस बात की जानकारी साझा करते हुए वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले को नियम 377 के तहत लोकसभा में उठाया था, जिसके बाद सरकार ने 10 साल के बाद बंद पड़े इस पोर्टल को खोला गया है।
 सपा सांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात को साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 26 जुलाई 2024 को लोकसभा के महासचिव को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी और कहा था कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था 21वीं सदी में विश्व की सबसे तेज बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमारे अर्थव्यवस्था के विकास का केंद्र हमारा गांव है और वहां के किसान और व्यापारी भी हैं। इसलिए गांव को आधुनिक युग में सड़कों से जोड़ना बहुत जरूरी है। इस योजना में इस काम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बहुत ही अग्रणी योगदान रहा है, लेकिन यह पोर्टल 10 सालों से बंद पड़ा हुआ है।

खबर को शेयर करे