magbo system

Editor

पीएम ने योग से शुरू की दिनचर्या

चाय की चुस्की के साथ लिया पोहा,ढोकला और खाखरा का स्वाद

VK Finance

वाराणसी।प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 4 बजे उठे तो गुनगुना पानी पिया।दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर 5 बजे योग से दिन की शुरुवात की।इसके बाद उनको मसालेदार चाय के साथ नाश्ते में पोहा,ढोकला व खाखरा इत्यादि परोसा गया।उनके नाश्ते के टेबल पर केला,सेव के साथ अन्य मौसमी फल भी टोकरी में रखा गया था। इसके उपरान्त पीएम बनारस स्टेशन के लिये रवाना हो गये तथा वहां से वापस बरेका हेलीपैड मैदान पर उनका काफिला पहुँचा जहां से वह अपने गंतव्य की तरफ हेलीकॉप्टर से रवाना हो गये।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment