प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में आयोजित एक जनसभा में महा विकास अघाड़ी (MVA) पर तीखा हमला बोला। अपने भाषण में उन्होंने विपक्षी गठबंधन की कमजोरियों और दिशाहीनता को उजागर किया। मोदी ने कहा कि MVA की गाड़ी में न तो पहिए हैं, न ब्रेक, और न ही इसमें कोई ऐसा ड्राइवर है जो इस पर नियंत्रण रख सके। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि गठबंधन में ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है, और चारों तरफ से अलग-अलग हॉर्न बज रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा भी उठाया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि “कोई ताकत इसे वापस नहीं ला सकती।” उनका यह बयान MVA के उन नेताओं पर कटाक्ष था जो अनुच्छेद 370 की बहाली के पक्ष में बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ कर रहे हैं और यह जनता के हित में नहीं है।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने MVA नेताओं पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो लोग आज महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, वही MVA के नेता महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पीएम ने जनता से अपील की कि वह ऐसे लोगों को करारा जवाब दें जो महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और देश की सुरक्षा से समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं।