प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के 10 साल पूरे होने पर इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित लोगों की सराहना की। उन्होंने इस योजना को वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।
PM मोदी ने कहा, “आज हम एक महत्वपूर्ण अवसर मना रहे हैं – जन धन योजना के 10 वर्ष। इस योजना के तहत 53.13 करोड़ से अधिक जन धन अकाउंट खोले गए हैं, जिससे गरीब और वंचित वर्गों को बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि हमारी सामूहिक कोशिशों का परिणाम है। मैं सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं और इस योजना को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं।”
प्रधानमंत्री ने जन धन योजना को वित्तीय समावेशन की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इससे न केवल बैंकिंग सेवाओं तक आम नागरिकों की पहुंच बढ़ी है, बल्कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने में मदद मिली है।