लालकृष्ण आडवाणी का 97वां जन्मदिन: पीएम मोदी ने की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

खबर को शेयर करे

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को अपना 97वां जन्मदिन मनाया। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने आडवाणी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट कीं। तस्वीरों में दोनों नेता सौहार्दपूर्वक बातचीत करते और एक-दूसरे का सम्मान करते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आडवाणी की भारतीय राजनीति में दी गई सेवाओं की सराहना की। उन्होंने आडवाणी को भाजपा का आदर्श स्तंभ बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन ने पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। मोदी ने उनके स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हुए कहा कि आडवाणी का मार्गदर्शन हमेशा पार्टी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

प्रधानमंत्री के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी आडवाणी से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी महान सेवा का उल्लेख किया।

लालकृष्ण आडवाणी, जो भारतीय राजनीति के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक माने जाते हैं, का राजनीतिक सफर देश की कई महत्वपूर्ण घटनाओं और आंदोलनों से जुड़ा रहा है। पार्टी के प्रति उनके समर्पण और दृढ़ता ने भाजपा को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़े -  महाराष्ट्र के सांगली में नहर में कार गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत