RS Shivmurti

PM ने सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया:

खबर को शेयर करे

आज ही यहां से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने दुबई के लिए उड़ान भरी
~~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत के दौरे पर हैं। अपने पहले कार्यक्रम में उन्होंने सूरत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। इसके बाद सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस स्पेस सूरत डायमंड बोर्स (SDB) का शुभारंभ किया।

RS Shivmurti

दो दिन पहले मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा

बीते शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा भी मिल गया। पिछले 3 साल से इसकी मांग की जा रही थी। सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अभियान चलाया जा रहा था।

पहली फ्लाइट दुबई के लिए

एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने रविवार (17 दिसंबर, 2023 ) को सूरत से दुबई के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट ने सूरत से सुबह 11:40 बजे उड़ान भरी, जो दोपहर 1:30 बजे दुबई में लैंड करेगी। इसके बाद यही फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे दुबई से रवाना होकर और शाम 7 बजे सूरत में लैंड करेगी।

इसे भी पढ़े -  राहुल-अखिलेश आज बनारस में करेंगे जनसभा
Jamuna college
Aditya