RS Shivmurti

वाराणसी में हवा में चक्कर लगाते रहे विमान:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

घंटेभर बाद हो सकी लैंडिंग, विजिबिलिटी 300 मीटर रही; हैदराबाद और बेंगलुरु से आए यात्री परेशान
~~
वाराणसी एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते रविवार सुबह 2 फ्लाइट घंटेभर हवा में चक्कर लगाती रही। विजिबिलिटी करीब 300 मीटर होने से फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी। हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट देरी से लैंड होने से यात्री परेशान रहे।
अकासा एयर फ्लाइट संख्या QP1633 रविवार सुबह 8.51 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी। सुबह 10 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में फ्लाइट ने प्रवेश किया। इसके बाद विजिबिलिटी कम होने के चलते विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में करीब 1 घंटे तक हवा में 7 चक्कर लगाता रहा। फिर 11 बजे विमान की लैंडिंग हुई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
Jamuna college
Aditya