बड़ागाँव क्ष्रेत्र के बलदेव पीजी कालेज के सभागार में गुरुवार को एमए के छात्र छात्राओं को सांकेतिक रूप से 34 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया।टैब्लेट का वितरण करते हुए विद्यायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह ने छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष होने की बात कहते हुए उन्हें कहा कि आने वाला समय तकनीक का जो जितना ज्यादा टेक्नालजी को जानेगा वो उतना ही सफल होगा । इसलिये आप सब शासन की मंशा के अनुरूप इस टैब्लेट को एक सौगात के रूप में ग्रहण कर अपनी जीवन को नया आयाम दें ।वही कालेज के प्रबन्धक डॉ।एस डी अग्रवाल ने छात्रो को तकनीक के साथ आगे बढ़ने की बात कही है कहा आप सब खुद को अपडेट कर मुख्य धरा से जुड़े । और सफलता का परचम लहरायें । इस दौरान मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबन्धक डॉ एस डी अग्रवाल , प्राचार्य डॉ रविन्द्र द्विवेदी, बीडीओ प्रतिभा चौरसिया, डॉ उदय प्रकाशपांडेय, सहायक नोडल अधिकारी तरुण उपाध्याय, समेत शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।