RS Shivmurti

गाजीपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 23 गंभीर घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिहार के छपरा से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 36 श्रद्धालुओं में से 23 गंभीर रूप से घायल हो गए।

RS Shivmurti

घटना बीती रात करीब 2 बजे की है, जब पिकअप महरूमपुर के पास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और पलट गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन इस हादसे ने उनकी यात्रा को भयावह बना दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Ghazipur:ग्यारह थाना प्रभारियों के बदले गये कार्यक्षेत्र
Jamuna college
Aditya