magbo system

Editor

फूलपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गौ-तस्कर अभिषेक यादव को दबोचा, अवैध तमंचा बरामद

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान गौ-तस्करी के मामले में वांछित अभिषेक यादव उर्फ गोलू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को नागापुर के पास सिंधुरिया रोड पर उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली थी। टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर काबू किया। घायल हालत में उसे अस्पताल भेजा गया है।

VK Finance

अभिषेक यादव के पास से 15 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस मिला है। आरोपी मुकदमा संख्या 396/2025 में गौ-वध निवारण अधिनियम की धाराओं में वांछित था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अभिषेक यादव का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। उस पर चंदौली और वाराणसी में बलुआ और फूलपुर थानों के कई मामलों में कार्रवाई हो चुकी है, जिनमें बीएनएस, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और गौ-हत्या निवारण अधिनियम की गंभीर धाराएं शामिल हैं। हाल के मामलों में 2024 और 2025 के कई अभियोग दर्ज हैं।

इस अभियान में थाना फूलपुर के प्रवीण कुमार सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार त्रिपाठी, रामसिंह, वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, कलामुद्दीन अहमद, अमित कुमार पाण्डेय, मुनिशंकर वर्मा के साथ कई आरक्षी शामिल रहे। टीम ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए आरोपी को सुरक्षित तरीके से गिरफ्तार किया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment