RS Shivmurti

गुमशुदा तीर्थ यात्री को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कैट थाने में तैनात आरक्षी विनय यादव व प्रशांत के द्वारा गूगल के सहारे नेपाल से वाराणसी आये गुमशुदा तीर्थ यात्री को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया गया.

RS Shivmurti

महिनरायण यादव 71 वर्ष अपने परिवार के साथ महाकुम्भ स्नान के बाद बीते 16 फ़रवरी को वाराणसी पहुँचे

वाराणसी कैट रेलवे स्टेशन पर अत्याधिक भीड़ के चलते परिजनों से बिछड़ कर बुजुर्ग भटकते हुए कैट थाने पहुंचा

ड्यूटी पर तैनात आरक्षी विनय यादव के द्वारा गूगल के सहारे नेपाल के नगर पालिका जांजर थाना वोदेवसाइन जिला सप्तरी के मेयर आतेश कुमार सिंह से सम्पर्क कर उन्हें सूचित किया

सूचना पर मेयर के द्वारा प्रयास कर उनके पुत्र कमलेश यादव के नंबर सूचित किया गया

सूचना पर कैट थाने मंगलवार की सुबह पहुँचे पुत्र कमलेश को देख बुजुर्ग की आँखे भर आयी

बुजुर्ग द्वारा आरक्षी व कैट थाना समेत पुरे पुलिस विभाग के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई गई.

इसे भी पढ़े -  कन्वेंशन सेंटर में मानस कथा का आयोजन
Jamuna college
Aditya