
फेरी पटरी ठेला व्यवसायिक संगठन द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर किया गया अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन
वाराणसी में नगर निगम मुख्यालय पर राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में सैकड़ो फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने जन सुनवाई के दौरान नगर निगम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की।महासचिव अभिषेक निगम ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को पत्रक सौंप फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों की समस्याओं को बताते हुए कहा कि अगर फेरी ठेला पटरी व्यवसायियों का पुलिस उत्पीड़न पर तत्काल रोक नहीं लगाएगी तो जल्द ही संगठन द्वारा गठित संघर्ष समिति अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करेगी राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन द्वारा सौंपे गये माँग पत्र का नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से “पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम, 2014” के अनुपालन में पुलिस आयुक्त को लिखित पत्र जारी कर लगातार मिल रही लिखित पुलिस उत्पीड़न की शिकायतों पे रोक लगाने का निर्देश जारी किया ! चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवार के नीचे बने नाइट मार्केट से वास्तविक विस्थापित किये गये फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को जल्द से जल्द सूचीबद्ध कर वेंडिंग जोन बनाकर पुनः स्थापित किये जाने का भरोसा दिया पत्रक सौंपने में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह,हरिशंकर सिन्हा, अस्पताली सोनकर,अरविंद मौर्या,नूर मोहम्मद,गणेश यादव,मनोज जायसवाल,जय हिंद सोनकर,प्रकाश सोनकर,प्रेमचंद पांडे, छोटू झा,शीला, कुंती,मुन्नी,रेखा,विजय यादव, रामचंद्र प्रजापति, सुभाष भारद्वाज,सुरेंद्र यादव,लक्ष्मण राय,लक्खू सोनकर अन्य लोग उपस्थित थे।
