magbo system

सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 24 फीट की अनोखी दुर्गा प्रतिमा देखने उमड़ा जनसैलाब, पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा

नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में स्थापित 24 फीट की आकर्षक दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए शनिवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह विशेष प्रतिमा इलेक्ट्रिक से संचालित होती है और पूरे प्रदेश में अपनी तरह की अकेली मानी जा रही है। पूजा पंडाल के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल और संस्थापक मुकेश जायसवाल ने बताया कि प्रतिमा की अद्वितीयता के कारण हर दिन हजारों की संख्या में लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।

भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। आयोजन समिति ने भी पुलिस के सहयोग की सराहना की, जिससे आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने में मदद मिली।

खबर को शेयर करे