RS Shivmurti

शिवपुर में भरत-मिलाप में उमड़े लोग:आकर्षक झांकियों ने बांधा समां, भक्ति से सराबोर हुआ पूरा शिवपुर इलाका

खबर को शेयर करे

शिवपुर रामलीला समिति द्वारा गुरुवार रात भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया। रामलीला समिति शिवपुर के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता और हनुमान जी की झांकियों के साथ लाग भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के तरना शिवपुर मुख्य बाजार, लाल जी कुंआ, पंचकोसी मार्ग और गिलट बाजारसे होते हुए प्राचीन रामलीला शिवपुर स्थल पर संपन्न हुई।

RS Shivmurti

लाग भव्य झांकियों और रोशनी से सजी नगर की गलियां

इस अवसर पर नगर में चालीस से अधिक विभिन्न झांकियां निकाली गईं, जो नगरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। रामलीला समिति के नवयुवकों ने पूरे शिवपुर को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया, जिससे माहौल और भी भक्ति मय हो गया।

भरत और शत्रुघ्न के मिलन पर लोगों की आंखें हुईं नम

शिवपुर लाल जी कुंआ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के अयोध्या लौटने पर भरत और शत्रुघ्न का मिलन हुआ, तो लोगों की आंखों में आंसू छलक आए। यह दृश्य सभी को भावुक कर गया और रामभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर गया।
रामलीला में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता और हनुमान की आरती 3 बजे रामलीला का समापन किया गया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी, मंत्री संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, कोषाध्यक्ष आर. एन. सिंह उपमंत्री दिनेश मोदनवाल, कमलेश केशरी,रोहित मौर्य, पार्षद बलराम कनौजिया, विकास बागी,अतुलेश उपाध्याय, कोमल वर्मा, राजेश गुप्ता, राजेश वर्मा, त्रिलोकी नाथ केशरी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का दो दिवसीय वाराणसी दौरा
Jamuna college
Aditya