magbo system

मिर्जामुराद लालपुर चट्टी पर लगा कावड़िया सेवा शिविर,कावड़ियों के सेवा में लगे लोग

Shiv murti

सावन के पावन महीने में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।जहा पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है भक्त जयकारों के साथ बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए जगह जगह से लोग बाबा के दरबार पहुँच रहे। वही प्रयागराज से गंगाजल लेकर निकले कांवरिए के लिए प्रयागराज से वाराणसी के बीच जगह जगह उनके सेवा के लिए कावड़िया सेवा शिविर लगाया गया है।उसी क्रम में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी के पास श्री निशुल्क देव कावड़िया सेवा शिविर लगाया गया है।जहां कांवरिए यहां रुककर विश्राम कर रहे हैं।सेवा शिविर के संचालक सजंय कुमार सिंह यहां आने वाले उन सभी कावरियों का सेवा भाव मे लगे हुए हैं।शिविर में कावरियों के लिए नाश्ता,भोजन चिकित्सा आदि की ब्यवस्था की गई है।वही सेवा भाव तथा आराम करने के बाद कांवरिये काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर पैदल प्रस्थान किया।

वही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था भी चुस्त रही। पुलिस कर्मी लगातार गश्त करते दिखे जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो किसी प्रकार की परेशानी न हो।

वहीं कई सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी सेवा में जुटी रहीं।

वही सेवा शिविर के संचालक ने बताया कि सावन मास में कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाकर उनकी सेवा भाव करते है।यहाँ शिविर में आराम करने की ब्यवस्था,चिकित्सा भंडारा,भजन-कीर्तन प्रसाद वितरण जैसी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं। यह कावड़िया सेवा शिविर लगभग 20 सालों से लगता चला आ रहा है।
वही कुछ श्रद्धालु कांवरियों के पैर दबाकर पुण्य अर्जित करते नजर आए।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti