RS Shivmurti

होली व रमजान त्यौहार को शांति ढंग से संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। डीसीपी वरुणा जोन एवं एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के निर्देशानुसार होली तथा रमजान त्यौहार को लेकर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने रविवार को मोहनसराय पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी सुफियान खान की उपस्थिति में तथा अखरी पुलिस चौकी पर प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा तथा गंगापुर पुलिस चौकी पर प्रभारी गणेश दत्त त्रिपाठी की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक किया गया। बैठक के दौरान रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित क्षेत्र के सभ्रांत लोगों से आपस में भाईचारे का ब्यवहार रखते हुए आने वाले होली तथा रमजान त्यौहार को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराने हेतु अपील किया। पीस कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनोज वर्मा, अमलेश मिश्रा ,रामधनी यादव, राजेश मिश्रा ,गोपाल यादव, दिलीप केसरी, उमेश पटेल, मनीष जायसवाल, चंदन सिंह, निखिल सिंह, संजय कुमार केसरी, राजीव राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया कम्बल वितरण
Jamuna college
Aditya