रामनगर: थाना क्षेत्र के भीटी गांव में एक दर्दनाक घटना होते-होते बच गई। शनिवार देर रात 25 वर्षीय विवाहिता श्रीमती रूपम, जो अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ थीं, विश्व सुंदरी पुल से गंगा में कूदने का प्रयास कर रही थीं। बताया जा रहा है कि अपने ससुराल में किसी बात से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
घटना रात करीब 11 बजे की है, जब रूपम अपने बेटे के साथ पुल पर पहुंची और कूदने की कोशिश कर रही थीं। उसी समय, राहगीरों की सतर्कता ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया। राहगीरों ने रूपम को पुल से कूदने से पहले ही पकड़ लिया और तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वार्ड नंबर 12 के पार्षद पति को जानकारी दी। पुलिस और स्थानीय नागरिक दुर्गा साहनी के सहयोग से महिला को सुरक्षित रखा गया और उसे थाने ले जाया गया। इस घटना के बाद, भीटी चौकी प्रभारी अमीर बहादुर ने बताया कि महिला फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
महिला के पति आलोक रंजन का मोबाइल फोन बंद पाया गया, जबकि उसके ससुर, जो कि रिटायर्ड जेलर बताए जा रहे हैं, उनसे भी संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे थाने में रखा गया है।