कुम्भ से बनारस आये यात्री दुर्घटना में घायल

Shiv murti

वाराणसी।दिल्ली के परिवार कुम्भ से नहाकर बस से वाराणसी लौटा।बस से उतरकर सड़क के दूसरे तरफ जाते समय बस की चपेट में आने से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार अशोक नगर दिल्ली निवासी तेजपाल सिंह 58 वर्ष अपने परिवार के साथ दिल्ली से प्रयागराज कुम्भ में स्नान कर वापस वाराणासी रोडवेज की बस आये।और चांदपुर में बस से उतरकर सड़क के दूसरे तरफ शौच के लिए चले गए।शौच के बाद जब वापस लौट रहे थे उसी समय कुम्भ स्पेशल रोडवेज की बस के चपेट में आ गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुची मंडुवाडीह पुलिस ने घायलवस्था में पास के हॉस्पिटल में ले गए ,जहा से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया बाद में पहुँचे घायल के स्वजन उन्हें भिखारीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।पुलिस बस को कब्जे ले लिया है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti