नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

वाराणसी-शारजाह से यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंच गए, लेकिन उनका लगेज वहीं छूट गया। यात्रियों के 119 बैग शाहजाह एयरपोर्ट पर ही छूट गए। इसको लेकर यात्रियों नेहंगामा किया सीआईएसएफ जवानों ने समझाकर शांत कराया। एयरलाइंस की ओर से भरोसा दिलाया गया कि यात्रियों का बैग दूसरे दिन आने वाली फ्लाइट से भेज दिया जाएगा। इसके बाद यात्री शांत हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 186 सोमवार की सुबह 9.35 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची। विमान से उतरने के बाद यात्री टर्मिनल भवन के कन्वेयर बेल्ट के पास अपने सामान का इंतजार करने लगे। हालांकि काफी देर तक उनका सामान नहीं आया। इससे यात्री भड़क गए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि उनके 119 बैग शारजाह में ही छूट गए।
उन्होंने बताया कि शारजाह एयरपोर्ट पर बैग की चेकिंग के बाद बोर्डिंग पास जारी किए गए थे। इसके बाद विमान में बैठाया गया, लेकिन उनका सामान विमान में लोड ही नहीं किया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने मामले की सूचना तत्काल सीआईएसएफ को दी। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ जवानों ने यात्रियों को समझाकर शांत कराया। एयरलाइंस अधिकारियों की ओर से छूटे बैग दूसरे दिन की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचाने की बात कही गई।