बरसात के पानी से एनएच-19 की सर्विस लेन जलमग्न,रखौना और बड़ी खजुरी के बीच राहगीरों को भारी परेशानी

ऑटो और बाइक सवारों के लिए बना संकट,जल निकासी की व्यवस्था फेल

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-19 की सर्विस लेन पर रखौना और बड़ी खजुरी के बीच बरसात का पानी भर गया है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है,जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां सर्विस लेन पर पानी भरने से ऑटो और बाइक चालकों की परेशानी सबसे अधिक बढ़ गई है। पानी में सड़क की स्थिति का अंदाजा न लग पाने के कारण फिसलने और दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। वहीं,पैदल चलने वाले लोग भी कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से हर साल यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। सड़क पर भरे पानी से संक्रमण फैलने का भी काफी खतरा बना हुआ है।

वही स्थानीय जनता ने मांग की है कि रखौना से बड़ी खजुरी के बीच सर्विस लेन की सफाई कर शीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था कराई जाए, ताकि बरसात के मौसम में आवागमन सामान्य रह सके।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti