उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। निदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी व पुलिस उपायुक्त यातायात वाराणसी के निर्देशन में 9 जुलाई 2024 को मैदागिन स्थित अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, टाउन हाल, वाराणसी में जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में यातायात निरीक्षक कृष्ण प्रताप यादव और उप निरीक्षक यातायात नारायण सिंह ने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर अभिभावकों को दण्डात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, उन्होंने यातायात नियमों के पालन और बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने की अपील की। उन्होंने सड़क दुर्घटना होने पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने की भी अपील की।
कार्यशाला के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ के साथ मिलकर विद्यालय के आवागमन के समय होने वाले यातायात जाम से निजात पाने पर चर्चा की गई। अंत में, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर संगीता बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी से सहयोग की अपील की और बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन में यातायात कर्मी TSI दिनेश पाण्डेय और राम मूरत राय ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस प्रकार, यह जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों एवं उनके अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।