magbo system

Editor

शादी समारोह में बवाल, बरातियों के हंगामे से इलाके में दहशत

कैंट और लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर गुरुवार देर रात एक शादी समारोह उस समय हिंसा की चपेट में आ गया, जब मामूली विवाद के बाद बरातियों और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। नशे की हालत में मौजूद कुछ बरातियों की कहासुनी देखते ही देखते बड़े हंगामे में बदल गई और सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए।

VK Finance

खजुरी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बने एक लॉन में विवाह समारोह चल रहा था। रात करीब 12 बजे कुछ बराती बाहर आकर स्थानीय युवकों से उलझ गए। शुरुआती बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान अन्य बराती भी मौके पर जुटते गए और अचानक लाठी-डंडों के साथ पथराव शुरू हो गया।

पथराव में कई लोग घायल हो गए, जबकि सड़क से गुजर रहे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उपद्रवियों की संख्या 100 से 150 के बीच पहुंच गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब उग्र भीड़ लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की ओर बने घरों तक पहुंच गई। घरों पर पत्थर फेंके गए, गाली-गलौज की गई और महिलाओं व बच्चों को डराया गया। डर के कारण कई लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह भीड़ को पीछे हटाया गया।

लॉन की ओर लौटते समय भी हंगामा जारी रहा। बरातियों ने कई वाहनों को रोककर उनके साथ अभद्रता भी की, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अधिकतर उपद्रवी फरार हो चुके थे। पुलिस ने लॉन संचालक, दूल्हा पक्ष और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि लॉन का संचालन तय मानकों के अनुसार हो रहा था या नहीं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment