वाराणसी। शिवदासपुर से ककरमत्ता की तरफ प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने शिवदासपुर से मंडुवाडीह चौराहे तक मध्य से मापी कर दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगाया यह देखते ही व्यापारियों व गृहस्वामियों में हड़कम्प मच गया। इस बाबत जब लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी से बात की गई तो उसने बताया कि प्रस्तावित पुल के लिए सर्विस रोड के लिए यह निशान लगाया जा रहा और यह मंडुवाडीह चौराहे पर मध्य से दोनों तरफ 25-25 मीटर का निशान लगाया गया है और आगे शिवदासपुर मार्ग पर यह कहीं 20 मीटर तो कहीं 13 मीटर पर लाल निशान लगाया गया है और हम लोग अपने अधिकारियों के निर्देश पर मापी कर यह निशान लगा रहे।