
वाराणसी जिले के चैबेपुर क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने से गोमती व नाद नदी के तटवर्ती इलाकेें में दहशत का माहौल है। लोगों की माने तो यदि पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो इलाके के लोगों को बाढ़ की समस्या झेलनी होगी। बढ़ाव के बाद पिछले दो दिन से गंगा के जल स्तर में घटाव के बाद गंगा बढ़ाव पर हैं।तटवर्ती इलाके में बसे गांवों के लोगों का कहना है कि जिस हिसाब से जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है उससे गांवों तक बाढ़ का पानी पहुंच जाएगा।जलस्तर में वृद्धि होने से चौबेपुर क्षेत्र के गंगा के तटवर्ती इलाकों के बसे गांवों गौराउपरवार,मुरीदपुर,सरसौल,चंद्रावती,ढकवा,कैथी,राजवाड़ी,लक्ष्मीसेनपुर,टेकूरी,धौरहरा,सरैया,पीपरी,शिवदशा,समेत करीब दर्जनों से अधिक गांवों में बाढ़ का भय सताने लगा है।वहीं पिपरी के ग्राम प्रधान मंगल यादव का कहना है की गोमती नदी में बाढ़ आने पर तटवर्ती क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत में लगी धान की फसल बाजरा गन्ना के साथ सब्जिया नष्ट हों गयी है। पिपरी गांव पानी से चारों तरफ से घिर गया है धौरहरा से पिपरी गांव जाने वाले पुल पर बाढ़ का पानी आ गया है फिर भी पिपरी के लोग उसी पुल से आ जा रहे हैं बाढ़ के पानी का बढ़ाव जोरो पर है।
