RS Shivmurti

चंदौली: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय अखिलेश की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

RS Shivmurti

घटना तब घटी जब अखिलेश देर रात अपने घर लौटने के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। ट्रेन के अचानक आने पर वह उसे देख नहीं पाया और हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने सुबह ट्रैक पर शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक का माहौल छा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना ट्रेन की चपेट में आने से हुई और आगे की जांच की जा रही है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय।

इसे भी पढ़े -  राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता बिंद द्वारा चंदौली अस्पताल का निरीक्षण, बेटियों के जन्म पर मनाया कन्या जन्मोत्सव
Jamuna college
Aditya