
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी की “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गई है। इस यात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 12 नवंबर को अयोध्या से शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सामाजिक असमानता के खिलाफ जनजागरण करना है।

संजय सिंह ने कहा कि उनका संकल्प है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। उनका मानना है कि बेरोजगारी के कारण देश का नौजवान लगातार मानसिक और आर्थिक दबाव में है, जिसका सीधा असर समाज पर पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पदयात्रा के पहले चरण का समापन कल प्रयागराज में संगम तट पर किया जाएगा, जहां कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में एकत्र होंगे।
संजय सिंह ने यह भी जानकारी दी कि पहले चरण के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सात और चरणों में यह यात्रा निकाली जाएगी। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह पदयात्रा उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।