RS Shivmurti

पेटीएम के द्वारा मंगवाया गया धनराशि 97,500 रुपये में से 52500 रुपये थाना कोतवाली नगर साइबर पुलिस टीम द्वारा वापस कराया गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आवेदिका को फोन कर फर्जी पुलिस ऑफिसर बताकर डरा धमकाकर क्यूआरकोड भेजकर पेटीएम के द्वारा मंगवाया गया धनराशि 97,500 रुपये में से 52500 रुपये थाना कोतवाली नगर साइबर पुलिस टीम द्वारा वापस कराया गया–
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में साइबर अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम मऊ पर आवेदिका सादिया नसीम पुत्री मो0 नसीमुद्दीन निवासी मुन्शीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के तहरीर के आधार पर पंजीकृत अभियोग 18/2024 धारा 318(4), 351(4), बी.एन.एस व 66सी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी पुलिस ऑफिसर बताकर डरा धमकाकर वाट्सअप के माध्यम से क्यूआर कोड भेज कर पेटीएम से मंगवाये गये 97500 रूपयें। थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ की साइबर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.01.2025 को बैंक मैनेजर के सहयोग से आवेदिका सादिया नसीम उपरोक्त के बैंक एकाउन्ट मे कुल 52500/- रुपये वापस कराया गया । साइबर अपराध से बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें-किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करे, जालसाजो से सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार का साइबर फ्राड होने पर साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या WWW.CYBERCRIME.GOV.IN पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।
बरामदकर्ता पुलिस टीम–

RS Shivmurti
  1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
  2. निरीक्षक अपराध सोनू कुमार , थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
  3. कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड –ए नवनीत पाण्डेय, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
इसे भी पढ़े -  पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दर्ज की गईं 11 एफआईआर
Jamuna college
Aditya