RS Shivmurti

नगर राजभाषा समिति की कार्यशाला का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

श्री अभय बाकरे, महाप्रबंधक एवं अध्‍यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 05.07.2024 को संसदीय राजभाषा समिति की प्रश्‍नावली पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर के केन्‍द्रीय सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्‍या में भाग लिया। अध्‍यक्ष नराकास ने अपने संदेश में कहा कि संसदीय राजभाषा समिति का निरीक्षण एक गंभीर एवं व्‍यापक विषय है, इसलिए इसकी सभी मदों पर आवश्‍यक कार्रवाई की जाए। कार्यशाला में डा. संजय कुमार सिंह, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी ने संसदीय समिति की प्रश्‍नावली पर विस्‍तार से चर्चा की एवं डाटा के रखरखाव के बारे में बताया। प्रतियोगिता में विनोद कुमार श्रीवास्‍तव, विजय प्रताप सिंह, अमलेश कुमार श्रीवास्‍तव, एस.गुरू राजन, आलोक कुमार पाण्‍डेय, अरविन्‍द प्रताप सिंह ने सहयोग किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मैं हूँ मोदी का परिवार कैम्पेन में पीएम के संसदीय क्षेत्र में लगे होल्डिंग, विपक्ष के बयानों का दिया ये जबाब
Jamuna college
Aditya