एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने नवनिर्मित वाटर कुलर, सामुदायिक शौचालय, वाहन स्टैंड का किया लोकार्पण, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
रोहनिया।राजातालाब तहसील स्थित सभागार में शुक्रवार को अध्यक्ष जैलेन्द्र राय की अध्यक्षता में दी तहसील बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जैलेंद्र राय तथा महामंत्री विजय भारती ने अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उसके उपरांत तहसील परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय दो पहिया वाहन स्टैंड ,फिल्टर वाटर कुलर का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन विनय पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसीलदार विपिन कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदीलाल यादव, दिनेश शर्मा, बच्चा लाल यादव, पूर्व महामंत्री नंदकिशोर पटेल, प्रदीप सिंह,उपाध्यक्ष अंकेश गिरी,प्रमोद सिंह, सुशील सिंह तोयज, इत्यादि पदाधिकारी व अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।