संगठन सर्वोपरी होता है-सुशील सिंह

खबर को शेयर करे

भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया जिससे किसी का समर्थन या विरोध जाहिर होता हो। उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। सुशील सिंह ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन के दम पर ही सरकार बनती है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए कहा कि योगीजी के नेतृत्व में 2022 की तरह ही 2027 में भी बीजेपी सरकार बनाएगी। उनका पूरा परिवार हमेशा से बीजेपी की विचारधारा से जुड़ा रहा है और वे भी पार्टी के प्रति पूरी तरह आस्थावान हैं। उन्होंने चुनाव में हार-जीत को सामान्य प्रक्रिया बताया और मीडिया से अपील की कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  BSNL अगस्त में पूरे भारत में 4G सेवाएं शुरू करेगा, स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करेगी