RS Shivmurti

ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी कि नहीं, आज आएगा आदेश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। ज्ञानवापी की एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक होगी कि नहीं, इस पर जिला जज की अदालत बुधवार को आदेश दे सकती है। एएसआई ने दो सील बंद लिफाफे में कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट की मांग हिंदू के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी की है।

RS Shivmurti

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में आपत्ति दाखिल की है। कमेटी ने अनुरोध किया कि शपथ पत्र लेने के बाद ही सर्वे रिपोर्ट दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्वे की रिपोर्ट लीक नहीं होगी। मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।

अदालत के आदेश पर एएसआई ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी में सर्वे शुरू किया था। चार माह का समय सर्वे पूरा करने और रिपोर्ट तैयार करने में लगा। इसके बाद एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश की। हिंदू पक्ष शुरू से ही रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोरी के शक में एक व्यक्ति की हत्या, मामले की जांच शुरू
Jamuna college
Aditya