वाराणसी। ज्ञानवापी की एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक होगी कि नहीं, इस पर जिला जज की अदालत बुधवार को आदेश दे सकती है। एएसआई ने दो सील बंद लिफाफे में कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट की मांग हिंदू के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी की है।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में आपत्ति दाखिल की है। कमेटी ने अनुरोध किया कि शपथ पत्र लेने के बाद ही सर्वे रिपोर्ट दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्वे की रिपोर्ट लीक नहीं होगी। मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग की गई है।
अदालत के आदेश पर एएसआई ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी में सर्वे शुरू किया था। चार माह का समय सर्वे पूरा करने और रिपोर्ट तैयार करने में लगा। इसके बाद एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश की। हिंदू पक्ष शुरू से ही रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहा है।