RS Shivmurti

संतरा लदी ट्रक जीटी रोड पर पलटी

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के सीएनजी बस डिपो के पास बीती रात संतरा लदी ट्रक जीटी रोड पर पलट गई।ट्रक में लदी संतरा सड़क पर बिखर गया।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुँच खलासी सहित चालक इरफान को केविन से बाहर निकाल चालक की जान बचाई।वही खलासी व चालक बॉल बॉल बच गए, लेकिन ट्रक में लदे संतरा का काफी नुकसान हो गया इस दौरान संतरा सड़क पर बिखर गए थे।

RS Shivmurti

वही हरियाणा के नुहु मेवात निवासी चालक इरफान ने बताया कि राजस्थान से ट्रक में संतरा लाद कर आसनसोल बंगाल जा रहा था तथा मिर्जामुराद क्षेत्र के सीएनजी बस डिपो के पास ट्रक के सामने अचानक गाय आ जाने के चलते ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गई। चालक ने कहा कि ट्रक में लदे संतरे का काफी नुकसान हो गया,जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद् (उपकार) लखनऊ के महानिदेशक डॉ संजय सिंह ने आईआईवीआर में परियोजनाओं के प्रगति हेतु समीक्षा बैठक
Jamuna college
Aditya