वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के सीएनजी बस डिपो के पास बीती रात संतरा लदी ट्रक जीटी रोड पर पलट गई।ट्रक में लदी संतरा सड़क पर बिखर गया।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुँच खलासी सहित चालक इरफान को केविन से बाहर निकाल चालक की जान बचाई।वही खलासी व चालक बॉल बॉल बच गए, लेकिन ट्रक में लदे संतरा का काफी नुकसान हो गया इस दौरान संतरा सड़क पर बिखर गए थे।
वही हरियाणा के नुहु मेवात निवासी चालक इरफान ने बताया कि राजस्थान से ट्रक में संतरा लाद कर आसनसोल बंगाल जा रहा था तथा मिर्जामुराद क्षेत्र के सीएनजी बस डिपो के पास ट्रक के सामने अचानक गाय आ जाने के चलते ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गई। चालक ने कहा कि ट्रक में लदे संतरे का काफी नुकसान हो गया,जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये तक हो सकती है।