RS Shivmurti

शराब की नई दुकान का विरोध

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुरखुर्द गांव में नई देसी शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं सहित सैकड़ों बुजुर्गों ने दुकान के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि दुकान मुख्य रास्ते पर स्थित है, जहां से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग आते-जाते हैं। उनका मानना है कि दुकान खुलने से गांव में अशांति फैलेगी और युवाओं को शराब की लत लग सकती है। साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई। विरोध का एक बड़ा कारण दुकान का स्थान भी है। यह कृषक महाविद्यालय से मात्र 200 मीटर दूर है। इतनी ही दूरी पर सरकारी छात्र हॉस्टल है और 100 मीटर की दूरी पर कोचिंग सेंटर स्थित है। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के.पी. सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत करें। यदि दुकान मानकों के अनुरूप नहीं पाई जाती, तो उसे तुरंत हटवा दिया जाएगा। आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सरोज का कहना है कि दुकान मानकों के अनुसार खोली जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकान मुख्य हाइवे से सटी है, लेकिन इसका मुख्य द्वार पीछे की तरफ होगा। थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया और उच्च अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे को उठाने का निर्णय लिया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  महाविद्यालय का 34वां क्रीड़ा समारोह
Jamuna college
Aditya